महिला कुश्ती खिलाडियों पर यौन उत्पीड़न का मामला:दिल्ली पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ आज दर्ज करेगी एफआईआर
- Hindi
- April 28, 2023
- No Comment
- 1028
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष शुक्रवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपनी प्रस्तुति मे कहा कि दिल्ली पुलिस आज महिला खिलाडियों द्वारा यौन संबंधित आरोपों के खिलाफ भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।
ग़ौरतलब है कि देश की नामचीन महिला खिलाडी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप मे दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर न दर्ज किये जाने पर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हैं।
25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट खिलाडियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया था।
याचिका दायर कर खिलाडियों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की थी।
मंगलवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने इस मामले मे सुनवाई करते हुए कहा था कि आरोप बहुत गंभीर है और इस मामले में कोर्ट द्वारा संज्ञान लिया जाना ज़रूरी है।
दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि महिला पहलवानों द्वारा कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ऍफ़आईआर दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच करना आवश्यक है।
मेहता की प्रस्तुति के बाद कोर्ट ने शुक्रवार तक प्रारंभिक जांच पूरी कर मामले से संबंधित आवश्यक जानकारियां कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा था।
आज जब इस मामले की सुनवाई शुरू हुई तो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपनी प्रस्तुति मे कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करेगी। मेहता ने इस मामले मे कुछ बचा नहीं है का हवाला देकर याचिका के निस्तारण की भी मांग की थी।
याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले की जांच एक अवकाश प्राप्त जज की निगरानी मे कराने की मांग की थी।
सिब्बल ने सील बंद हलफनामे के माध्यम से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार एक नाबालिग युवती की सुरक्षा को खतरा खतरा बताया था।
कोर्ट ने नाबालिग लड़की को खतरे की आशंका के संबंध में, दिल्ली पुलिस आयुक्त को इसका आकलन करने और कोर्ट के समक्ष एक हलफनामा दायर करने को कहा है।
कोर्ट इस मामले की सुनवाई अब अगले सप्ताह करेगा।